प्रतापगढ़: पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति के भतीजे शुभम् का शव दो टुकड़ों में रेलवे ट्रैक पर मिला है. वहीं, बड़े भाई ने गायत्री प्रजापति के राजनीतिक दुश्मनों पर हत्या का आरोप लगाया है. इस आरोप के बाद पुलिस हत्या और आत्महत्या के गुत्थी में उलझ गई है. प्रतापगढ़ जीआरपी थाने इलाके के अमेठी में लखनऊ वाराणसी रेलवे ट्रैक पर शव मिला है.
ट्रेन ड्राइवर ने दी थी सूचना
पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति के भतीजे शुभम् का शव लखनऊ-वाराणसी रेलखंड के पोल नम्बर 934/16 के पास सुबह तड़के मिला था. बताया जा रहा है कि ट्रेन नम्बर 04307 प्रयागराज बरेली पैसेंजर से हादसा हुआ था, ट्रेन के ड्राइवर ने ट्रेन रोककर इस बात की प्रतापगढ़ कंट्रोल को सूचना दी थी. सूचना के बाद एसओ जीआरपी फोर्स से साथ घटना स्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर अन्य विधिक कार्यवाही के लिए जीआरपी थाने प्रतापगढ़ पहुंचे.
भाई ने लगाए सनसनीखेज
शुभम् की मौत की सूचना मिलते ही बड़ा भाई अरुण प्रजापति लखनऊ से भाग कर प्रतापगढ़ जीआरपी थाने पहुंचा. मीडिया के सामने आरोप लगाया कि जिस तरह से मंत्री जी के विरोधी लगातार उन्हें फंसाते जा रहा हैं, उन्होंने ही मेरे भाई की भी हत्या की और शव को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया. रोते बिलखते अरुण प्रजापति ने आरोप लगाया कि पंचायत चुनाव नजदीक होने के वजह से विरोधियों ने हत्या कराई.
अरुण ने कहा कि, मंत्री जी के कोई एक दुश्मन नहीं तमाम दुश्मन हैं. मेरा भाई ऐसा नहीं था कि आत्महत्या कर लेता. उसे शराब पिलाकर मारा गया है. इसके बाद पुलिस सकते में आ गई और पोस्टमार्टम के लिए दो डॉक्टरों का पैनल गठित करवाया और वीडियोग्राफी के साथ पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी.
अब पुलिस के सामने चुनौती आ गई है कि घटना की विस्तृत जांच करे और घटना की तह तक जाए. हालांकि पहले पुलिस हादसा मानकर चल रही थी.