अमर भारती : पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के पूर्व चीफ नजम सेठी ने खुलासा किया की प्रतिबंधित क्रिकेटर Umar Akmal को मिर्गी के दौरे पड़ते हैं लेकिन उन्होंने इसका कोई इलाज नहीं करवाया है। Umar Akmal को पाकिस्तान सुपर लीग से पहले सटोरियों द्वारा किए गए एप्रोच की जानकारी नहीं देने की वजह से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने तीन साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया था। नजम सेठी 2013 से 2018 तक पीसीबी के अध्यक्ष होने के साथ ही कार्यकारी समिति के प्रमुख भी रहे थे। उन्होंने कहा कि जब वे बोर्ड के अध्यक्ष बने थे तब उनके सामने पहली समस्या उमर अकमल के स्वास्थ्य से जुड़ी आई थी।
सेठी ने एक टीवी चैनल को कहा, हमारे पास चिकित्सा रिपोर्ट आई थी जिसमें इस बात की पुष्टि की गई थी कि उमर को मिर्गी के दौरे पड़ते हैं और हमने उसे वेस्टइंडीज से वापस बुला लिया था। मैंने उसे कहा था कि यह गंभीर समस्या है और उसे इसका इलाज करवाना चाहिए लेकिन उसने इंकार कर दिया था। मैंने दो महीने उसके खेलने पर रोक लगा दी थी लेकिन बाद में उसकी मेडिकल रिपोर्ट सिलेक्टर्स के पास भेज दी थी। मैंने ऐसा इसलिए किया था क्योंकि मुझे किसी के काम में दखलंदाजी पसंद नहीं है। मिर्गी न्यूरोलॉजिकल समस्या है और इसकी वजह से मस्तिष्क की गतिविधियां असामान्य हो जाती है। नजम सेठी ने कहा, उमर अकमल के साथ एक समस्या अनुशासन की भी है और वह खुद को टीम से बड़ा समझता है। वह टीम के लिए नहीं बल्कि खुद के लिए खेलता है। वह अनुशासन की परवाह नहीं करता है। उन्होंने कहा कि तीन साल के बैन से उमर का करियर खत्म हो जाएगा। वो कभी भी अनुशासन में रहकर नहीं खेलता था और इस बैन के बाद उसकी क्रिकेट मैदान पर वापसी मुश्किल हो जाएगी।