देवघर और थावे मंदिर से दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की कार ट्रैक्टर से टकराई, चार की मौत, दो गंभीर घायल

चार की मौत, दो गंभीर घायल

कुशीनगर, 13 जुलाई।
सावन के पावन महीने में दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की यात्रा रविवार को एक दर्दनाक हादसे में तब्दील हो गई। पटहेरवा थाना क्षेत्र के बगही कुट्टी के पास एनएच-28 पर एक अर्टिका कार और ट्रैक्टर की सीधी टक्कर में चार श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक सभी सिद्धार्थनगर जिले के निवासी थे जो झारखंड के देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ धाम और बिहार के थावे मंदिर से दर्शन कर घर लौट रहे थे।

हादसा सुबह उस समय हुआ

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा सुबह उस समय हुआ जब अर्टिका कार में सवार श्रद्धालु गहरी नींद में थे। अचानक सामने से आ रहा ट्रैक्टर कार से टकरा गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। घायल चालक ने बताया कि एयरबैग खुलने से उसकी जान बच गई, लेकिन बाकी श्रद्धालुओं को संभलने का मौका नहीं मिला। तीनों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।

जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

घायलों की हालत नाजुक:
हादसे के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तमकुहीराज सीएचसी पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने एक की हालत गंभीर बताई और उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

प्रशासन और जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचे:
घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम तमकुहीराज आकांक्षा मिश्रा, कसया विधायक पीएन पाठक, और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। एसडीएम आकांक्षा मिश्रा ने बताया कि कार में छह लोग सवार थे, जिनमें चार की मौत हो चुकी है और दो का इलाज चल रहा है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई है। मृतकों की पहचान व अंतिम संस्कार की प्रक्रिया प्रशासनिक निगरानी में की जा रही है।