
लखीमपुर खीरी, बोन एंड जॉइंट वीक के अवसर पर रीवा संगठन एवं रोटरी क्लब, लखीमपुर नगर के संयुक्त तत्वावधान में वरिष्ठ नागरिकों के लिए नि:शुल्क हड्डी एवं जोड़ परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर रविवार को सलूजा नर्सिंग होम, मेला मैदान, लखीमपुर में आयोजित हुआ।
इस शिविर में सुप्रसिद्ध हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ डॉ. अमरजीत सिंह सलूजा ने वरिष्ठ नागरिकों का नि:शुल्क परीक्षण किया। शिविर में एक्स-रे, घुटनों और जोड़ों की बीमारियों की जांच और आवश्यकता अनुसार इलाज भी नि:शुल्क प्रदान किया गया।
डॉ. सलूजा ने बताया कि उनके नर्सिंग होम में 70 वर्ष से अधिक उम्र के नागरिकों को घुटनों की बीमारियों से संबंधित सभी सेवाएं पूरी तरह नि:शुल्क दी जाती हैं। यह सेवा इस सप्ताह विशेष रूप से वरिष्ठ नागरिकों के लिए केंद्रित की गई है।
रोटरी क्लब अध्यक्ष रोटेरियन प्रीति सिंह ने आयोजन पर प्रसन्नता व्यक्त की और डॉ. सलूजा की सेवाओं को समाज के लिए प्रेरणादायक बताया। वहीं रिटायर्ड प्रिंसिपल अमरनाथ मिश्रा ने शिविर की सराहना करते हुए जानकारी दी कि एक्स-रे, दवाएं और इलाज जैसे सभी संसाधन नि:शुल्क उपलब्ध हैं।
रोटेरियन डॉ. अजय आगा ने बताया कि रीवा संगठन द्वारा किए गए अनुरोध को डॉ. सलूजा ने सहर्ष स्वीकार कर शिविर आयोजित किया। शिविर में फिजियोथिरैपी की सुविधा भी वरिष्ठजनों को दी गई।
रीवा संगठन के संयोजक चन्द्रशेखर मिश्र एवं महासचिव ईशदत्त मिश्र पूरे समय शिविर स्थल पर मौजूद रहे। चन्द्रशेखर मिश्र ने रोटरी क्लब परिवार और डॉ. सलूजा के प्रति आभार प्रकट किया और इसे वरिष्ठजनों के लिए एक सार्थक सेवा बताया।