भारत में अक्सर बॉलीवुड की फिल्में अपने कंटेंट या स्टोरी लाइन को लेकर विवादों में नजर आती रही है। इन दिनों मूवीज से ज्यादा वेब सीरीज़ का क्रेज चल रहा है । आज भी हम आपको ऐसे ही एक लेटेस्ट वेब सीरीज़ के बारें में बता रहें हैं।
जो रिलीज होते ही सुर्खियों में आना शुरु हो गई है। वेब सीरीज़ ताण्डव को लेकर पुरे देश में बवाल मच गया है । इस वेब सीरीज़ में धार्मिक व जातीय आदि भावना को आहत करने वाले कुछ दृश्यों को लेकर विरोध दर्ज किए जा रहे हैं ।
आप को बता दें कि कई नेता मंत्री भी इसे बंद करनें का अपील की है। यही नहीं ऐसे में मंत्री मोहसिन रज़ा ने कही कि कुछ प्रोड्यूसर, डायरेक्टर और एक्टर्स जानबूझ कर हिन्दू देवी देवताओं का मज़ाक बनाने के लिए ऐसी फिल्में बनाते हैं। अपने देश मे इन फ़िल्मों को चला कर पैसे कमाना चाहते हैं।
ये लोग ऐसे साजिश कर देश का माहौल ख़राब करना चाहते हैं। मोहसिन रज़ा ने फ़िल्म के आपत्तिजनक दृश्य हटाये जाने के बजाए फ़िल्म पर बैन लगाए जाने की माँग की है।उन्होंने कहा ऐसे एक्टर्स, प्रोड्यूसर और पर बैन लगा देना चाहिए।