गहर्रा कला में किसानों ने पीएम मन की बात के दौरान डीएपी की उपलब्धता की मांग की

गहर्रा कला। प्रधानमंत्री की मन की बात कार्यक्रम सुनने पहुंचे किसान नेता मोहन सिंह चाहर और उनके सांसद भाई प्रमोद चाहर को देखकर क्षेत्र के किसानों ने डी ए पी (DAP) नहीं मिलने की शिकायत जताई और तत्काल उपलब्ध कराने की मांग की।

किसानों की आपत्ति को शांत करते हुए मोहन सिंह चाहर और प्रमोद चाहर ने कहा कि पहले प्रधानमंत्री की मन की बात सुनें और उसके बाद डीएपी की उपलब्धता के लिए संबंधित अधिकारियों से वार्ता की जाएगी। इसके बाद सभी किसान नेताओं के साथ धैर्यपूर्वक प्रधानमंत्री की मन की बात सुनी।

कार्यक्रम के दौरान मोहन सिंह चाहर और प्रमोद चाहर ने कोऑपरेटिव एआर विमल कुमार से फोन पर वार्ता की और गहर्रा कला सहकारी समिति पर सोमवार तक डीएपी किसानों को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। इसके अलावा उन्होंने जिले की सभी सहकारी समितियों पर डीएपी की आपूर्ति सुनिश्चित करने की मांग की।

प्रधानमंत्री ने मन की बात में पर्यावरण शुद्धिकरण, हरियाली, प्लास्टिक मुक्त भारत, लाभकारी खेती और समृद्ध किसान बनने सहित कई महत्वपूर्ण जानकारी साझा की।