गांधी जयंती पर पिछड़ा वर्ग व दिव्यांगजन को मिलेगा योजनाओं का लाभ — मंत्री नरेंद्र कश्यप!

लखनऊ, प्रदेश के पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तीकरण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नरेंद्र कश्यप ने मंगलवार को विधानसभा भवन संख्या-80 स्थित सभागार में विभागीय योजनाओं की समीक्षा बैठक की। उन्होंने घोषणा की कि आगामी 2 अक्टूबर गांधी जयंती पर दोनों विभागों की योजनाओं से लाभार्थियों को लाभान्वित किया जाएगा।

मंत्री ने कहा कि इस अवसर पर पहली बार पात्र विद्यार्थियों को समय से पूर्व ही छात्रवृत्ति वितरित की जाएगी। साथ ही, विभागीय योजनाओं पर वर्षभर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, ताकि योजनाओं की पहुँच अधिक से अधिक लाभार्थियों तक सुनिश्चित हो।

बैठक में मंत्री ने छात्रवृत्ति, शुल्क प्रतिपूर्ति, कंप्यूटर प्रशिक्षण और शादी अनुदान योजना की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि गांधी जयंती तक अधिक से अधिक पात्र छात्रों को लाभ मिले। इसके लिए विद्यालय स्तर पर विशेष जागरूकता अभियान चलाने और जिला अधिकारियों के बीच बेहतर समन्वय पर जोर दिया।

दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग की समीक्षा में मंत्री ने छात्रवृत्ति, उपकरण वितरण, स्वरोजगार प्रशिक्षण, शादी प्रोत्साहन, दुकान संचालन और नि:शुल्क बस यात्रा जैसी योजनाओं की प्रगति पर संतोष जताया। उन्होंने निर्देश दिया कि दिव्यांगजनों के आत्मनिर्भरता के लिए रोजगार मेलों का आयोजन किया जाए।

मंत्री ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा 3 दिसम्बर 2025 को विश्व दिव्यांग दिवस पर राज्य स्तरीय पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। इसके लिए जनपदों से प्रस्ताव 30 अगस्त तक आमंत्रित किए गए हैं।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि योजनाओं की जानकारी अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे, इसके लिए मीडिया, सोशल मीडिया, विद्यालयों, पंचायतों और शिविरों के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए।