गांधी जयन्ती सप्ताह का समापन: सी.पी. चन्द ने महात्मा गांधी के सत्य एवं अहिंसा के विचारों पर डाला प्रकाश

बाराबंकी। गांधी जयन्ती सप्ताह के समापन समारोह में उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सदस्य और गोरखपुर से एमएलसी सी.पी. चन्द ने महात्मा गांधी के जीवन और उनके विचारों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि गांधीवाद सत्य और अहिंसा की विचारधारा है। उन्होंने यह भी कहा कि विकसित देशों में महात्मा गांधी पर चर्चा और रिसर्च होती है, जबकि हमारे देश में सोशल मीडिया पर केवल बहस होती है और कुछ लोग इसे गुमराह करने के लिए प्रोपेगेंडा चला रहे हैं।

मुख्य अतिथि सी.पी. चन्द ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम में कई नेताओं ने अपने-अपने तरीकों से योगदान दिया। किसी ने हथियार उठाकर अंग्रेजों से लड़ाई की, तो किसी ने सत्य और अहिंसा के माध्यम से स्वदेशी का प्रचार किया। उन्होंने युवाओं को सच जानने के लिए इतिहास पढ़ने और सोशल मीडिया पर चल रहे झूठे प्रचार से बचने की सलाह दी।

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि अशोका विश्वविद्यालय के प्रोफेसर अली खान महमूदाबाद ने गोस्वामी तुलसीदास की चौपाई का हवाला देते हुए कहा,
“जिन्ह कें कपट दंभ नहिं माया, तिन्ह कें हृदय बसहु रघुराया।”
उन्होंने बताया कि गांधी के मन में द्वेष, कपट, दंभ या माया नहीं था और इसीलिए प्रभु राम उनके अराध्य थे। उन्होंने तकनीकी युग में मोबाइल उपयोग के दौरान ध्यान और संयम बनाए रखने की भी आवश्यकता बताई।

कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व मंत्री अरविंद कुमार सिंह गोप ने की। उन्होंने कहा कि गांधी जयन्ती समारोह ट्रस्ट समाज के कमजोर और अभावग्रस्त बच्चों की प्रतिभा को निखारने का कार्य कर रहा है।

समारोह के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में योगदान देने वालों को सम्मानित किया गया। वरिष्ठ समाजवादी नेता शहाब खालिद को बेनी प्रसाद वर्मा लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड, प्रो. अली खान महमूदाबाद को डॉ सम्पूर्णानंद शिक्षा अवार्ड, और सी.पी. चन्द को दीनदयाल उपाध्याय अवार्ड प्रदान किया गया। इसके अलावा संस्था की अध्यक्षा शाज़िया किदवई, दुबई से आयी अंदाज़ ए बयां, समाजसेवी अनंत पाण्डेय, नायब तहसीलदार राजीव वर्मा, यातायात प्रभारी निरीक्षक राम यतन यादव, एडवोकेट विभव मिश्रा, शिक्षाविद् विजय प्रताप सिंह, डॉ गौरव कुमार मिश्र, सलाउद्दीन किदवई, उमेर किदवई को सामाजिक सहभागिता सम्मान से सम्मानित किया गया।

इस मौके पर पूर्व एमएलसी राजेश यादव, पूर्व विधायक राम गोपाल रावत, नगर पंचायत फतेहपुर के चेयरमैन इरशाद अहमद कमर, अनुपम सिंह राठौर, विजय सिंह मुन्ना, हसमत अली गुड्डू, शिवशंकर शुक्ला, सभासद ताज बाबा राईन, शिवा शर्मा, अशोक जायसवाल, सत्यवान वर्मा, विनय सिंह, नीरज दूबे, मृत्युंजय शर्मा, अतुल सिंह, नरेन्द्र नाथा सोनी, प्रवीण श्रीवास्तव, मो अहमद किदवई, साद किदवई, साकेत मौर्य, रंजय शर्मा, नसीम खान, अजीज अहमद सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

यह कार्यक्रम गांधीवाद और सामाजिक सद्भाव की भावना को बच्चों और युवाओं में जागृत करने तथा समाज में शांति और शिक्षा के प्रचार-प्रसार का महत्वपूर्ण प्रयास माना गया।