
फतेहपुर-बाराबंकी। नगर क्षेत्र में गुरुवार को होने वाले गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान नगर पंचायत और प्रशासन द्वारा की जाने वाली तैयारियों का जायजा लेने के लिए एसडीएम कार्तिकेय सिंह ने घाट का निरीक्षण किया।
एसडीएम ने शक्ति धाम महादेव तालाब के घाट पर साफ-सफाई, मुख्य मार्ग के दोनों ओर झाड़ियों की कटाई, प्रकाश व्यवस्था और अन्य सुविधाओं को शीघ्रता से पूर्ण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि गणेश प्रतिमा विसर्जन नगर के लिए एक महत्वपूर्ण धार्मिक और सांस्कृतिक त्यौहार है।
विसर्जन के दौरान भारी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा। एसडीएम ने विशेष रूप से महिलाओं की सुरक्षा और श्रद्धालुओं की सुविधा सुनिश्चित करने पर जोर दिया। निरीक्षण में कोतवाल संजीत सोनकर, चौकी प्रभारी हरिप्रसाद उपाध्याय, सुपरवाइजर आफताब आलम और नगर पंचायत की टीम मौजूद रही।