
गोला गोकर्णनाथ, खीरी। थाना हैदराबाद क्षेत्र के गनेशपुर गांव में वर्चस्व की जंग ने हिंसक रूप ले लिया। आपसी विवाद के चलते हुई खूनी झड़प में लाठी, सरिया, तलवार और तमंचे का इस्तेमाल हुआ। घटना के बाद सक्रिय हुई पुलिस ने हत्या के प्रयास में शामिल पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
गिरफ्तार आरोपियों में शामिल हैं:
- सिराजुद्दीन पुत्र निजामुद्दीन (उम्र 49 वर्ष)
- आजम खाँ पुत्र शफीक खाँ (उम्र 21 वर्ष)
- परवेज पुत्र निजामुद्दीन (उम्र 42 वर्ष)
- लुकमान पुत्र निजामुद्दीन (उम्र 30 वर्ष)
- अयान खाँ पुत्र सिराजुद्दीन (उम्र 20 वर्ष)
सभी आरोपी गनेशपुर, थाना हैदराबाद, जिला खीरी के निवासी हैं।
इनके पास से पुलिस ने एक डंडा, दो लोहे की सरिया, एक स्टील की रॉड, एक तलवार और एक 315 बोर का तमंचा बरामद किया है। सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही के तहत न्यायालय में पेश किया गया।
इस कार्रवाई का नेतृत्व थानाध्यक्ष सुनील मलिक ने किया। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक हेमन्त कटियार, अरुण कुमार रावत, और कॉन्स्टेबल साहब बक्स, प्रेमशंकर, रवि कुमार, सचिन कुमार, महेश कुमार, धर्मेन्द्र कुमार शामिल रहे।
गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस ने शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा प्रबंध किए हैं।