Lawrence Bishnoi: विदेश में भी गैंग का खौफ: कनाडा फायरिंग की जिम्मेदारी गोदारा-बिश्नोई गैंग ने ली

Lawrence Bishnoi: भारत से हजारों किलोमीटर दूर कनाडा लेकिन वहां गूंज रहा है भारत के गैंग्स का नाम, जहां कभी पढ़ाई और सेटलमेंट के सपनों के लिए भारतीय युवाओं की भीड़ लगती थी, आज वहां गोलियों की गूंज सुनाई दे रही है. जी हां, कनाडा अब सिर्फ पढ़ाई का नहीं, बल्कि भारत के गैंगस्टरों का नया अड्डा बन चुका है.

Lawrence Bishnoi: रोहित गोदारा vs लॉरेंस बिश्नोई विदेशी जंग शुरू!


नया मामला सामने आया है रोहित गोदारा गैंग से जुड़ा जिसने सोशल मीडिया पर खुलकर दावा किया है कि पंजाबी सिंगर पर फायरिंग उसी ने करवाई है. कनाडा में पंजाबी सिंगर तेजी कहलों पर फायरिंग की घटना के बाद वहां के साउथ एशियन समुदाय में हड़कंप मच गया है. जानकारी के मुताबिक, कहलों पर फायरिंग तब हुई जब वो अपने दोस्तों के साथ कार में सफर कर रहे थे

फायरिंग में उन्हें पेट में गोलियां लगीं, और फिलहाल उनका इलाज एक लोकल हॉस्पिटल में चल रहा है इस फायरिंग के कुछ घंटे बाद ही सोशल मीडिया पर ‘गोदारा गैंग’ के नाम से एक धमकी भरा पोस्ट सामने आया. इस पोस्ट में लिखा गया ‘राम राम सभी भाईयों को जो फायरिंग हुई वो हमने करवाई है, इसमें तीन नामों का ज़िक्र किया गया महेंद्र सरन दिलाना, राहुल रिनाउ और विक्की फुलवान. पोस्ट में कहा गया कि सिंगर तेजी कहलों हमारे दुश्मनों को पैसे और हथियार देता था

हमारे भाईयों की मुखबरी करता था और अब अंजाम भुगत रहा है पोस्ट में आगे लिखा गया जो भी इस सिंगर या उसके गैंग की मदद करेगा, उसका विनाश कर देंगे यानी साफ है, अब ये गैंग सिर्फ डर दिखाने में नहीं, बल्कि सोशल मीडिया के ज़रिए अपनी ताकत दिखाने में भी लगा है.

ये पहली बार नहीं है जब कनाडा से भारतीय गैंग्स का नाम सामने आया हो.इससे पहले लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से भी कई बार कनाडा में फायरिंग की घटनाएं हुई हैं.बिश्नोई गैंग पहले ही दावा कर चुका है कि वह विदेशों में अपने नेटवर्क को फैलाने में जुटा है.अब गोदारा गैंग का खुला दावा, एक नई गैंगवार की तरफ इशारा कर रहा है.

रोहित गोदारा और लॉरेंस बिश्नोई, दोनों ही गैंग हर बड़े सेलिब्रिटी या बिजनेस फिगर को टारगेट बना रहे हैं. हाल ही में कपिल शर्मा के कनाडा स्थित कैफे पर भी फायरिंग हुई थी और अब पंजाबी सिंगर तेजी कहलों निशाने पर हैं कनाडा अब भारतीय गैंग्स के लिए ‘सेफ हैवन’ बन चुका है.

यहां से बैठे-बैठे भारत में मर्डर, धमकी, एक्सटॉर्शन जैसे केस ऑपरेट किए जा रहे हैं. NIA और पंजाब पुलिस पहले ही कई बार कनाडा सरकार से इन गैंगस्टरों की लिस्ट साझा कर चुकी है. लेकिन ज्यादातर अपराधी वहां की ‘लिबरल वीज़ा पॉलिसी’ और

मानवाधिकार कानून’ का फायदा उठाकर खुलेआम घूम रहे हैं
ये मामला सिर्फ गैंगवार का नहीं, बल्कि एक इंटरनेशनल सिंडिकेट का है. भारत में जब पुलिस का दबाव बढ़ता है, ये अपराधी कनाडा जैसे देशों में जाकर सेफ्टी ढूंढते हैं. लेकिन वहां से भी ये अपने पुराने नेटवर्क से जुड़े रहते हैं और सोशल मीडिया को हथियार बना लेते हैं. कनाडा में गोली चली, लेकिन गूंज भारत तक सुनाई दी.

कभी बॉलीवुड सितारे, कभी पंजाबी सिंगर्स और अब कॉमेडियंस हर कोई अब गैंग्स के निशाने पर है. रोहित गोदारा और लॉरेंस बिश्नोई जैसे नाम सिर्फ जेल में नहीं, बल्कि सोशल मीडिया पर भी डर फैला रहे हैं. अब देखना ये होगा कि कनाडा और भारत की एजेंसियां इस बढ़ते इंटरनेशनल गैंगवार पर कब लगाम लगाती हैं. कनाडा में गैंगवार, भारत में दहशत अब सवाल ये कौन बनेगा ‘अंडरवर्ल्ड का बादशाह?