
हरपालपुर, हरदोई। अरवल थाना क्षेत्र में गंगा स्नान के दौरान एक युवक की गंगा नदी में डूबने से दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार अरवल थाना क्षेत्र के जिगनी जसमई गांव निवासी नीलू पुत्र कढिले रविवार सुबह करीब 10 बजे गांव के पास से बह रही गंगा नदी में स्नान करने गया था। स्नान के दौरान वह गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। युवक को डूबता देख गंगा किनारे खेतों में काम कर रहे लोगों की नजर पड़ी। इस दौरान डुंडेपुरवा गांव निवासी पातीराम पुत्र हरिराम ने युवक को बचाने का प्रयास किया।
काफी प्रयास के बाद पातीराम ने नीलू को नदी से बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना तुरंत पुलिस और परिजनों को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस व परिजन मौके पर पहुंचे। पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई करते हुए शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
युवक की असामयिक मौत से गांव में शोक की लहर है, वहीं परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।