गंगा विहार कॉलोनी की जनता का ऐलान: इस बार रोड-सड़क नहीं तो वोट नहीं

लखनऊ: गंगा विहार कॉलोनी, पिंक सिटी फेज़ दो की जनता ने आने वाले 2027 के चुनावों से पहले अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा है कि जब तक सड़क और नाली की समस्या का समाधान नहीं होगा, तब तक वे मतदान नहीं करेंगे।

जनता का कहना है कि कॉलोनी में जलभराव, गंदगी और खराब सड़कें बच्चों के स्कूल आने-जाने और रोजमर्रा की जिंदगी में बाधा डाल रही हैं। इसके बावजूद मौजूदा पार्षद केवल अपनी पसंद की कुछ सड़कों पर ही निर्माण कार्य करवा रहे हैं, जबकि लगभग 150 मीटर की सड़क को छोड़कर बाकी क्षेत्र की समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

स्थानीय लोग मीडिया से बातचीत में बता रहे हैं कि बार-बार समस्या उठाने के बावजूद पार्षद ने किसी भी विकास कार्य को प्राथमिकता नहीं दी। इसके चलते कॉलोनी के लोग मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से गुहार लगा रहे हैं कि उनकी समस्याओं का तुरंत निवारण किया जाए, नहीं तो वे सड़क जाम कर प्रदर्शन करने पर मजबूर होंगे।

जनता का कहना है कि उनका यह निर्णय सिर्फ अपने अधिकार के लिए है और यह संदेश भी है कि विकास कार्यों की अनदेखी के चलते कोई भी मतदाता अपने वोट का प्रयोग तभी करेगा जब मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित हों।