उड़ीसा से पंजाब जा रही 82 लाख की गांजे की खेप पकड़ी — चिरगांव पुलिस और स्वाट टीम की बड़ी सफलता

झांसी। नशे के कारोबार के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत झांसी पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली है। चिरगांव थाना पुलिस और स्वाट टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए उड़ीसा से पंजाब जा रही भारी मात्रा में गांजे की खेप को पकड़ा है। बरामद गांजे की कीमत लगभग ₹82 लाख आंकी गई है।

शनिवार को पुलिस लाइन सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान एसएसपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने बताया कि नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत चिरगांव थाना पुलिस और स्वाट टीम को सूचना मिली थी कि एक बिना नंबर की डीसीएम गाड़ी में मादक पदार्थ ले जाया जा रहा है।

टीम ने झांसी-कानपुर राजमार्ग पर चेकिंग के दौरान संदिग्ध वाहन को रोककर तलाशी ली। गाड़ी के अंदर गाय के चोकर के नीचे छिपाकर रखे गए पैकेटों में गांजा पाया गया। पुलिस ने मौके से करीब दो क्विंटल 976 ग्राम गांजा बरामद किया।

पुलिस ने वाहन चालक को गिरफ्तार कर पूछताछ की। उसने अपना नाम इलियास खान निवासी ताजपुर, लुधियाना (पंजाब) बताया। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि वह यह गांजे की खेप उड़ीसा से पंजाब लेकर जा रहा था।

पुलिस ने वाहन को कब्जे में लेकर आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
एसएसपी ने बताया कि झांसी पुलिस नशे के नेटवर्क को तोड़ने के लिए लगातार अभियान चला रही है और जल्द ही इस रैकेट से जुड़े अन्य लोगों की गिरफ्तारी भी की जाएगी।