गन्ने का रेट ₹500 प्रति कुंतल किया जाए: किसान नेता अंजनी दीक्षित

गोला गोकर्णनाथ (खीरी)। राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन की सामान्य सभा में किसानों की समस्याओं को लेकर चर्चा की गई और सरकार के नाम मांग पत्र सौंपा गया। किसान नेता अंजनी दीक्षित ने कहा कि गन्ना किसानों को न्याय दिलाने के लिए गन्ने का लाभकारी मूल्य कम से कम ₹500 प्रति कुंतल घोषित किया जाना चाहिए।

सभा में यह भी प्रस्ताव रखा गया कि जब तक बजाज ग्रुप द्वारा पिछले पेराई सत्र का संपूर्ण भुगतान नहीं किया जाता, तब तक किसान अपनी फसल चीनी मिल को न दें। किसानों ने सरकार से मांग की कि चीनी मिलें तुरंत किसानों का पूरा बकाया अदा करें।

इसके साथ ही किसानों ने गन्ना विकास समिति से लिए गए कर्ज की वसूली अगले पेराई सत्र में करने, इच्छुक किसानों को चीनी मिल द्वारा घरेलू खर्च के लिए प्रतिमाह एक क्विंटल चीनी उपलब्ध कराने की मांग भी उठाई।

किसानों ने कहा कि गोला चीनी मिल शहर के बीच स्थित है, जहां गन्ना वाहनों की आवाजाही से जाम की समस्या बढ़ जाती है। इसलिए मिल परिसर में ही पर्याप्त यार्ड की व्यवस्था की जाए ताकि किसानों और स्थानीय जनता को परेशानी से निजात मिल सके।

राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन ने उपरोक्त सभी मांगों को प्रस्ताव में सम्मिलित कर शासन को भेजे जाने की बात कही।