
बलरामपुर। समाजवादी पार्टी के लोहिया भवन में आयोजित समीक्षा बैठक में राष्ट्रीय सचिव संजय विद्यार्थी ने कार्यकर्ताओं की भूमिका को लोकतंत्र की रीढ़ बताया। अखिलेश यादव के निर्देशानुसार एसआईआर (SIR) की समीक्षा बैठक के प्रभारी के रूप में पहुंचे संजय विद्यार्थी का पार्टी कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया।
बैठक को संबोधित करते हुए संजय विद्यार्थी ने कहा कि गांव स्तर से लेकर सरकार बनने तक कार्यकर्ताओं की अहम भूमिका होती है। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची का गहन मिलान कर वंचित पात्र लोगों के नाम शीघ्रातिशीघ्र शामिल कराने के लिए सभी कार्यकर्ता युद्ध स्तर पर कार्य करें, ताकि किसी भी योग्य नागरिक का नाम मतदाता सूची से न छूटे।
इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष परशुराम वर्मा ने बूथ अध्यक्षों, सेक्टर प्रभारियों और जोनल प्रभारियों से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग बढ़-चढ़कर फार्म भरवाने का कार्य करें, जिससे पात्र व्यक्तियों को मतदाता सूची में शामिल किया जा सके। उन्होंने कहा कि इससे संविधान की सुरक्षा होगी और पीडीए समाज के हक व अधिकार सुरक्षित रहेंगे।
बैठक में पूर्व विधायक जगराम पासवान, पूर्व विधायक रामसागर अकेला, कृष्ण कुमार गिहार, विजय कुमार मौर्य सहित बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।