अमर भारती : अयोध्या में पटरंगा थाने मे नियुक्त सब-इंस्पेक्टर रणजीत यादव जिनकी ड्यूटी इस समय राम जन्मभूमि परिसर सुरक्षा में लगी है,इन्होंने खराब पानी के प्लास्टिक के बोतलों का प्रयोग कर बागवानी तैयार कर लोगों को पर्यावरण-जागरुकता का संदेश दिया है।रणजीत बताते हैं कि “दर्शनार्थियों द्वारा पानी पीकर खाली बोतलों को इधर-उधर फेंक देने से भयंकर प्रदूषण फैलने के साथ ही साथ सीवर और नालियाँ भी आये दिन जाम हो जाती हैं। इसीलिए इनके निपटारा हेतु मैंने इन्हें इकट्ठा करना शुरू किया और इनमें अनेक पुष्पों/औषधियों के पौधे लगाकर बागवानी तैयार किया।
रणजीत यादव इन खराब बोतलों को स्वयं काटकर पहले उनमें मिट्टी भरते हैं,इसके उपरान्त उनमें तुलसी,गुलाब,मनीप्लांट,एलोवेरा पुदीना,मोरपंखी गुल-मेंहदी, बेला,जिनिया,सदाबहार जैसें पौधों को रोपकर रोजाना देखभाल करते हैं।
इनके सम्बन्धी जब रामलला का दर्शन करने आते हैं तो ये उन्हें पौधे लगे इन बोतलो को उपहार स्वरूप भेंट करना नहीं भूलते हैं। रणजीत यादव रक्तदान/यातायात जागरूकता/पौधारोपण/शिक्षा और सुरक्षा के प्रति जागरूकता/नशामुक्ति/गरीब-असहायों और दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की मदद करने जैसे सामाजिक सरोकारों में बढ-चढकर हिस्सा लेते हैं। इनके द्वारा लिखित कहानियों का प्रसारण कई बार इनकी ही आवाज में आकाशवाणी के दूरदर्शन केन्द्र लखनऊ व फैज़ाबाद के रेडियो स्टेशन एफ एम से हो चुका है। इनके द्वारा गर्मी के मौसम में बेजुबान पंक्षियों के लिए “थोड़ा-सा दाना,थोडा-सा पानी” मुहिम चलाया गया था।
हाल ही में इनके द्वारा किये गये सामाजिक कार्यों के लिए देश की राजधानी-नई दिल्ली में “नेशनल आईकानिक पर्सनैलिटी अवार्ड-2019” से सम्मानित किया गया था। रणजीत यादव द्वारा अपनी ड्यूटी को वरीयता देते हुए किये जा रहे इन सामाजिक कार्यों की सराहना जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी भी करतें हैं।