
बलरामपुर।
थाना गौरा चौराहा क्षेत्र के ग्राम सिसहना निवासी मोहम्मद सलीम पुत्र पीर मोहम्मद की 24 वर्षीय मानसिक रूप से अस्वस्थ पुत्री के गुमशुदा होने की सूचना पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उसे सकुशल बरामद कर परिवार को सौंप दिया।
घटना 2 जून 2024 की है, जब युवती सुबह करीब 8 बजे अपनी मां के साथ घास काटने गई थी, इसी दौरान रास्ता भटककर कहीं दूर चली गई और काफी तलाश के बाद भी उसका पता नहीं लग सका। पिता की तहरीर पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरू की।
तफ्तीश के दौरान मोबाइल लोकेशन व सुरागरसी के आधार पर सूचना मिली कि पश्चिम बंगाल के जिला पुरुलिया स्थित पुरुलिया अपना घर आश्रम में एक युवती पिछले एक वर्ष से रह रही है। आश्रम में उसका इलाज कराया गया था और स्वस्थ होने पर उसने अपना नाम-पता बताया, जिसके बाद आश्रम कर्मियों ने बलरामपुर पुलिस से संपर्क किया।
थाना गौरा चौराहा पुलिस ने पीड़ित पिता सलीम को बुलाकर व्हाट्सएप वीडियो कॉल के माध्यम से युवती की पहचान कराई, जिसे उसने अपनी पुत्री के रूप में पुष्टि की। तत्पश्चात पुलिस टीम गठित कर पिता को साथ लेकर पुरुलिया आश्रम पहुंचा, जहां से युवती को सकुशल लेकर वापस थाना गौरा चौराहा पहुंचा कर उसके परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया।