
हरपालपुर, हरदोई। पूज्य गुरु श्रीराम आचार्य और माता भगवती देवी की जन्म शताब्दी तथा अखंड ज्योति की जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में निकाली जा रही अखंड ज्योति कलश यात्रा गुरुवार को हरपालपुर कस्बे में पहुंची। कस्बे में प्रवेश करते ही पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा।
यात्रा बाबन विकास खंड के दुलारपुर गांव से प्रारंभ होकर बरसोहिया गांव में पूजन के बाद हरपालपुर पहुंची, जहां जीनियस पब्लिक स्कूल और विजय शंकर इंटर कॉलेज में छात्र-छात्राओं ने यात्रा का गर्मजोशी से स्वागत किया।
अखंड ज्योति कलश यात्रा के साथ चल रहे टोली नायक समर बहादुर और पीसी शुक्ला ने बच्चों व स्थानीय लोगों को संदेश दिया कि वे दुर्गुणों व दुर्व्यसनों से दूर रहकर सदाचार, अच्छे आचरण और नशा मुक्ति की ओर प्रेरित हों।
इकनौरा सती मंदिर में पूजन के बाद यात्रा अपने अगले पड़ाव जलपीपुर के लिए रवाना हो गई। कार्यक्रम में पूर्व ब्लॉक प्रमुख बलराम सिंह, रामचंद्र सक्सेना, गजेंद्र सिंह चौहान, रामकृपाल मिश्रा, अमित तिवारी, रामपाल शर्मा और महेंद्र शर्मा सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।