
बहराइच। औषधि विभाग की संयुक्त टीम ने दरगाह थाना क्षेत्र के सलारगंज मोहल्ले में एक बड़ी छापेमारी करते हुए घर और वाहन से अवैध कफ सिरप और पेन किलर टैबलेट की भारी खेप बरामद की है। जांच में सामने आया कि ये दवाएं बिना लाइसेंस रखी जा रही थीं और अवैध बिक्री के लिए रखी गई थीं।
सहायक आयुक्त (औषधि) देवीपाटन मंडल मुकेश जैन के नेतृत्व में हुई कार्रवाई में श्रावस्ती, गोंडा और बहराइच के औषधि निरीक्षक शामिल थे। पुलिस बल के साथ की गई तलाशी में मोहम्मद अली के घर और वहां खड़े एक वाहन से लाखों रुपये कीमत की दवाएं बरामद हुईं। वाहन पर विधानसभा पास लगा होने से मामला और संवेदनशील हो गया।
सहायक आयुक्त मुकेश जैन ने बताया कि बरामद दवाओं को सीज कर दिया गया है और पूरे मामले की गहन जांच जारी है। उन्होंने कहा कि बिना लाइसेंस दवाओं का भंडारण और बिक्री दंडनीय अपराध है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इस छापेमारी से इलाके में हड़कंप मच गया है और इसे जिले में अवैध दवा कारोबार पर कड़ी कार्रवाई के रूप में देखा जा रहा है।