
रुनकता। रुनकता क्षेत्र में एक घर से चल रही गैस कालाबाजारी के खिलाफ पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। शनिवार देर रात की गई छापामार कार्रवाई में पुलिस ने 26 घरेलू और 10 व्यवसायिक गैस सिलेंडर समेत कुल 36 सिलेंडर जब्त किए हैं। मौके से इलेक्ट्रॉनिक कांटा, बाइक और गैस रिफिलिंग के उपकरण भी बरामद किए गए हैं। हालांकि, अवैध कारोबार का संचालक मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रुनकता स्थित सिल्वर स्टेट कॉलोनी में एक मकान से लंबे समय से गैस रिफिलिंग कर कालाबाजारी किए जाने की शिकायतें मिल रही थीं। सूचना के आधार पर चौकी इंचार्ज नीलेश शर्मा के नेतृत्व में उपनिरीक्षक अंकित तोमर, पवन कुमार तथा कांस्टेबल नरेंद्र, नसीम अली और महेश कुमार की टीम ने छापामार कार्रवाई की।
कार्रवाई के दौरान मकान से 26 घरेलू सिलेंडर और 10 व्यवसायिक सिलेंडर बरामद किए गए। इसके अलावा गैस रिफिलिंग में इस्तेमाल होने वाली बांसुरी, एक इलेक्ट्रॉनिक कांटा, एक बाइक, हिसाब-किताब का रजिस्टर और केमिकल की डिब्बी भी मौके से मिली। सभी जब्त सामान को पुलिस चौकी लाया गया है।
चौकी इंचार्ज नीलेश शर्मा ने बताया कि छापामार कार्रवाई में भारी मात्रा में घरेलू और व्यवसायिक सिलेंडर तथा गैस रिफिलिंग का उपकरण बरामद हुआ है। संचालक मौके से फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।