गाजियाबाद में फर्जी दूतावासों का भंडाफोड़, हर्षवर्धन जैन गिरफ्तार!

करोड़ों की धोखाधड़ी, विदेशी मुद्रा और डिप्लोमेटिक गाड़ियां बरामद

गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश की एसटीएफ (विशेष कार्य बल) ने मंगलवार रात एक बड़ी कार्रवाई में कवि नगर थाना क्षेत्र स्थित एक मकान में फर्जी दूतावासों के संचालन का पर्दाफाश किया है। इस सिलसिले में एक शातिर आरोपी हर्षवर्धन जैन को गिरफ्तार किया गया है, जो वर्षों से भारत में अवैध रूप से कई देशों के नाम पर निजी दूतावास चला रहा था।

एसटीएफ को सूचना मिली थी कि कवि नगर इलाके में विदेशी झंडों और डिप्लोमेटिक नंबर प्लेट लगी गाड़ियों के जरिए कुछ लोग अवैध दूतावास चला रहे हैं। सूचना की पुष्टि के बाद एसटीएफ ने केंद्रीय एजेंसियों से संपर्क कर जब यह साफ हुआ कि ऐसा कोई अधिकृत दूतावास नहीं है, तो मंगलवार रात करीब 10 बजे छापेमारी की गई।

छापे में 44 लाख 70 हजार रुपये नकद, विभिन्न देशों की विदेशी मुद्रा, 20 डिप्लोमेटिक गाड़ियों की नंबर प्लेट, चार गाड़ियां जिन पर डिप्लोमेटिक नंबर प्लेट लगी थीं, और फर्जी दस्तावेजों का बड़ा जखीरा बरामद हुआ।

पूछताछ में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

हर्षवर्धन जैन ने पूछताछ में बताया कि वह वर्षों से देश-विदेश में लोगों को नौकरी दिलाने के नाम पर दलाली करता है। उसने बताया कि विदेशों में कुछ स्वयंभू राष्ट्र जैसे सेबोर्गा, वेस्ट आर्टिका, पौल्विया, लोडोनिया आदि के लोगों से मिलकर भारत में इन देशों के फर्जी निजी दूतावास स्थापित किए। इन दूतावासों के नाम पर वह लोगों से मोटी रकम वसूल करता था और डिप्लोमेटिक पासपोर्ट व गाड़ियों की फर्जी नंबर प्लेट का प्रयोग करता था।

फर्जी पहचान और सोशल मीडिया पर भ्रम

उसके सोशल मीडिया खातों की जांच में यह भी सामने आया कि उसने भारत के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री सहित कई प्रमुख हस्तियों के साथ एडिट की गई तस्वीरें पोस्ट की थीं, जिससे लोगों को प्रभावित किया जा सके। उसके कार्यालय की दीवारों पर भी इसी तरह की फोटोज लगाई गई थीं।

संपत्ति और सामान की जब्ती

मकान में हर्षवर्धन के ससुर आनंद जैन, ईश्वर सिंह (भाटिया मोड़ निवासी) और घरेलू सहायक हेमंत कुमार राजवंशी भी मौजूद थे। ईश्वर और हेमंत को गवाह बनाया गया है। एसटीएफ ने कवि नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

बरामद सामान में शामिल हैं:

₹44,70,000 नकद

विभिन्न देशों की विदेशी मुद्रा

फर्जी पासपोर्ट (7)

विदेश मंत्रालय की कूटरचित मोहर वाले दस्तावेज

दो फर्जी प्रेस कार्ड

34 मोहरें

20 डिप्लोमेटिक नंबर प्लेट

12 महंगी घड़ियाँ

एक लैपटॉप, एक मोबाइल

फर्जी पैन कार्ड, आधार कार्ड, वोटर आईडी

एक डायरी जिसमें बैंक खातों और मोबाइल नंबरों का विवरण

एक पेन ड्राइव

एसटीएफ द्वारा हर्षवर्धन जैन के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है और अन्य संभावित नेटवर्क की जांच भी जारी है।