गाजीपुर बॉर्डर: राकेश टिकैत कैसे बने पीएम मोदी-सीएम योगी के लिए सिरदर्द?

भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा ने केन्द्र के नए कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन में राजनीतिक दलों को घुसने नहीं दिया था.

लेकिन प्रदर्शन स्थलों पर ‘लोकतंत्र का मजाक बनाए जाने’ के बाद ही उन्होंने राजनीतिक समर्थन लिया.

गाजीपुर में दिल्ली-मेरठ हाईवे पर सैकड़ों की संख्या में किसानों के जुटने की पृष्ठभूमि में टिकैत ने यह टिप्पणी की.

पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, उत्तराखंड से बड़ी संख्या में किसान गाजीपुर सीमा पर जुट रहे हैं.