
बड्डूपुर (बाराबंकी)। शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्टता की दिशा में एक नया कदम बढ़ाते हुए गिरी पब्लिक स्कूल (इंग्लिश मीडियम ब्रांच – एसी) कंपास का गुरुवार को भव्य उद्घाटन हर्षोल्लास और गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ। यह नया कैंपस लखनऊ कुर्सी रोड पर डफरपुर चौराहे पर स्थित है।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलन और विद्यालय गीत के साथ किया गया। बच्चों ने स्वागत गीत और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से अतिथियों का अभिवादन किया।
मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक कुर्सी साकेंद्र प्रताप वर्मा ने रिबन काटकर कैंपस का उद्घाटन किया और विद्यालय परिवार को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि “गिरी पब्लिक स्कूल क्षेत्र के बच्चों के भविष्य निर्माण में अहम भूमिका निभाएगा। इंग्लिश मीडियम ब्रांच बच्चों को आधुनिक शिक्षा के साथ संस्कारों का समावेश भी सिखाएगी।”
विशिष्ट अतिथि रमेश बाजपेयी, चेयरमैन – सीता ग्रुप ऑफ एजुकेशन और मां संकटा देवी धाम महमूदाबाद के अध्यक्ष ने कहा कि “गुणवत्तापूर्ण शिक्षा आज की सबसे बड़ी आवश्यकता है और गिरी पब्लिक स्कूल इस दिशा में सराहनीय कार्य कर रहा है।”
विद्यालय प्रबंधक निर्मला गिरि ने बताया कि नया इंग्लिश मीडियम कैंपस पूरी तरह एसी (AC) व्यवस्था, स्मार्ट क्लासेज, सीसीटीवी निगरानी, डिजिटल लर्निंग सुविधाओं और स्वच्छ वातावरण से सुसज्जित है। इसका उद्देश्य ग्रामीण और शहरी बच्चों को समान शैक्षणिक अवसर प्रदान करना है।
समारोह में विद्यालय स्टाफ, अभिभावकगण, छात्र-छात्राएँ और क्षेत्र के गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। सभी ने नए कैंपस की भव्यता और आधुनिक सुविधाओं की सराहना की।
कार्यक्रम का संचालन शिक्षक मार्कण्डेय मिश्र ने किया और अंत में विद्यालय प्रबंधक ने आए हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।