नई दिल्ली. शेयर बाजार सितंबर के अंतिम कारोबारी सप्ताह के पहले दिन मजबूती के साथ खुला। सोमवार बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 367.59 अंकों की तेजी के साथ 37,756.25 के स्तर पर खुला।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी कारोबार की शुरुआत हरे निशान के साथ की। वहीं शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया तीन पैसे टूटकर 73.64 पर खुला। बता दें शुक्रवार को सेंसेक्स 835.06 अंक यानी 2.28 प्रतिशत मजबूत होकर 37,388.66 अंक व निफ्टी 244.70 अंक यानी 2.26 प्रतिशत उछलकर 11,050.25 अंक पर बंद हुआ था। वहीं शुक्रवार को डाऊ जोंस करीब 360 अंक चढ़कर बंद हुआ था।
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, मारुति, एक्सिस बैंक, भारती एयरटेल, बजाज फाइनेंस हरे निशान पर कारोबार कर रहे थे। इनकी बदौलत सेंसेक्स 181.22 अंक ऊपर 37,569.88 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
वहीं निफ्टी 54.55 (0.49%) अंकों की तेजी के साथ 11,104.80 के स्तर पर था। निफ्टी टॉप गेनर में अडाणी पोर्ट्स, बजाज फाइनेंस, ओएनजीसी, टाटा स्टील और एक्सिस बैंक जैसे स्टॉक थे तो वहीं टॉप लूजर में टीसीएस, इन्फोसिस, हिन्दुस्तान यूनीलिवर, नेस्ले थे।
कारोबारियों के मुताबिक ज्यादातर एशियाई बाजारों में सकारात्मक रुझान के चलते घरेलू बाजार में भी तेजी के साथ शुरुआत हुई। हांगकांग, टोक्यो और सियोल के शेयर बाजार दोपहर के सौदों के दौरान बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे, जबकि शंघाई लाल रंग में था।
रेलिगेयर ब्रोकिंग के उपाध्यक्ष (शोध) अजीत मिश्रा के मुताबिक एक अप्रैल को होने वाली भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति की समीक्षा बैठक के नतीजों पर बाजार की कड़ी नजर होगी। इसके अलावा कारोबारियों की नजर ऑटो बिक्री के आंकड़ों पर भी होगी।
बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,457.16 अंक या 3.83 प्रतिशत टूटा। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी में 4.04 प्रतिशत की गिरावट आई। बीते सप्ताह बृहस्पतिवार तक लगातार छह कारोबारी सत्रों में बाजार नीचे आया।
वृद्धि को लेकर चिंता के बीच इसमें सात प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई।हालांकि, शुक्रवार को बाजार में सुधार हुआ और इसने दो प्रतिशत का लाभ दर्ज किया। उस दिन इस तरह की खबरें आई थीं कि अमेरिकी सांसद एक प्रोत्साहन समझौते पर काम कर रहे हैं।