कार से बकरा चुराने वाले चार चोर गिरफ्तार

शाहाबाद (हरदोई)। थाना शाहाबाद पुलिस ने कार से बकरा चुराने वाले चार चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पकड़े गए आरोपियों के पास से चोरी की रकम और घटना में प्रयुक्त कार बरामद की गई है।

मामला 22 अगस्त 2025 का है, जब वादिनी श्रीमती अंजूम पत्नी जुल्फकार निवासी अल्हापुर इबनेजई ने थाना शाहाबाद में तहरीर देकर बताया कि अज्ञात चोर उसके घर के पास से दो बकरे और एक बकरी चुरा ले गए। इस पर थाना शाहाबाद में मुकदमा संख्या 556/25 धारा 303(2) बीएनएस दर्ज किया गया, जिसे बाद में विवेचना के दौरान धारा 317(2) बीएनएस से बढ़ाया गया।

पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी रिजवान पुत्र साबिर, मोहम्मद आशू पुत्र मुख्तियार अहमद, सद्दाम पुत्र जाहिद और शकील पुत्र इकबाल, सभी निवासी मोहल्ला गयासपुर थाना बिलासपुर जनपद पीलीभीत, कार से बकरे-बकरियां चुराकर फरार होते थे। गिरफ्तारी के समय पुलिस ने आरोपियों के पास से दो हजार रुपये नकद बरामद किए, जो चोरी के बकरे बेचकर अर्जित धनराशि बताई गई। इसके अलावा चोरी में प्रयुक्त कार भी जब्त कर ली गई।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में शामिल थे:
उपनिरीक्षक धर्मेन्द्र चौधरी, उपनिरीक्षक अनिल कुमार, कांस्टेबल आदित्य पाण्डेय, कांस्टेबल राहुल रतन, कांस्टेबल गुंजन गिल और कांस्टेबल आकाश यादव। सभी थाना शाहाबाद, जनपद हरदोई में तैनात हैं।