
गोला, गोकर्णनाथ, खीरी। गोला पशु चिकित्सालय के उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी अमित कात्यायन के आदेशानुसार जडौरा पशु चिकित्सालय के पशुधन प्रसार अधिकारी प्रमोद वर्मा और उनकी टीम द्वारा क्षेत्र में जानबरो में सर्दियों के दौरान होने वाले रोगों जैसे खुरपका और मूंहपका के खिलाफ वैक्सीनेशन अभियान चलाया जा रहा है।
वैक्सीनेशन के दौरान प्रमोद वर्मा ने पशु पालकों को बताया कि ठंड में जानबरो की सुरक्षा के लिए पशुओं के बैठने वाले स्थान पर गन्ने की सूखी पाती लगाना, उन्हें प्यास लगने पर हल्का गर्म पानी और अजवाइन गुड़ खिलाना, और संभव हो तो टांट व बोरे की झूल से ढकना आवश्यक है। ये उपाय सर्दियों में जानबरो की सुरक्षा के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं।
इस अभियान के तहत अजान सोहेला, बांसगांव और सेरपुर क्षेत्रों में लगभग एक दर्जन जानबरो का वैक्सीनेशन किया गया।