नगर पालिका परिषद गोला को मिली नई जेसीबी, विकास और स्वच्छता कार्यों को मिलेगी रफ्तार


गोलागोकर्णनाथ।नगर पालिका परिषद गोला के विकास एवं स्वच्छता कार्यों को और अधिक सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से 15वें वित्त आयोग योजना के अंतर्गत नई जेसीबी मशीन (बैकहो लोडर) खरीदी गई है। मंगलवार को नगर पालिका अध्यक्ष विजय शुक्ला ‘रिंकू’ ने विधिवत पूजन कर जेसीबी ड्राइवर नवनीत कश्यप को चाभी सौंपी। पूजन कार्यक्रम पं. दिवाकर मिश्रा द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ संपन्न कराया गया।
इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष विजय शुक्ला रिंकू ने बताया कि नई जेसीबी मशीन से बड़े नालों की सफाई, कूड़ा निस्तारण केंद्र पर कूड़े को व्यवस्थित करने और गंदे प्लाटों की सफाई जैसे कार्य तेजी और बेहतर तरीके से किए जा सकेंगे। उन्होंने कहा कि इस मशीन के आने से कम समय में अधिक कार्य संभव होगा, जिससे नगर की स्वच्छता व्यवस्था मजबूत होगी।
भाजपा नगर अध्यक्ष शत्रोहन मिश्रा ने कहा कि पालिका क्षेत्र में स्वच्छता सर्वोच्च प्राथमिकता है। नई जेसीबी के शामिल होने से सफाईकर्मियों का कार्यभार कम होगा और शहर को स्वच्छ बनाए रखने में मदद मिलेगी।
सफाई एवं खाद्य निरीक्षक संदीप वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि अब तक स्काट कंपनी का बैकहो लोडर, कुबोटा कंपनी का मिनी पोकलेन, स्किड लोडर और एक लोडर से सफाई कार्य किया जा रहा था। नई जेसीबी अत्याधुनिक तकनीक से युक्त और अधिक पावरफुल है, जिससे सफाई कार्य और प्रभावी होगा।
इस मौके पर भाजपा नगर अध्यक्ष शत्रोहन मिश्रा, लेखाकार मोहित अवस्थी, वरिष्ठ लिपिक अमित श्रीवास्तव, जेई जलकर आदर्श मिश्रा, जेई सिविल अनिल कुमार यादव सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।