
गोला गोकर्णनाथ, खीरी।
तहसील गोला में उपजिलाधिकारी युगांतर त्रिपाठी की अध्यक्षता में तहसील सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया गया। इस दौरान कुल 50 फरियादी अपनी शिकायतें लेकर पहुंचे, जिनमें से केवल 6 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया जा सका। शेष 44 शिकायतों को संबंधित विभागीय अधिकारियों को अग्रसारित कर दिया गया।
सबसे अधिक 24 शिकायतें राजस्व एवं आपदा विभाग से जुड़ी रहीं। इसके अतिरिक्त संयुक्त जांच हेतु 6, पुलिस विभाग की 11, ग्राम विकास विभाग की 2, खाद एवं रसद विभाग की 4, विद्युत विभाग की 2 और नगर विकास विभाग की 1 शिकायत प्राप्त हुई। मौके पर केवल राजस्व विभाग की 6 शिकायतों का ही निस्तारण किया जा सका।
समाधान दिवस में तहसीलदार गोला भीम चंद, पुलिस क्षेत्राधिकारी गवेन्द्र पाल गौतम, नायब तहसीलदार सर्वेश यादव, भानू प्रताप सिंह समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।