गोमतीनगर में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, चेन स्नैचर शिवम गुप्ता गिरफ्तार

लखनऊ के गोमतीनगर इलाके में देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में कुख्यात चेन स्नैचर शिवम गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी शिवम, जो मूल रूप से लखीमपुर निवासी बताया जा रहा है, पर पहले से 13 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस के मुताबिक मुठभेड़ के दौरान उसके पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे तत्काल अस्पताल भेजा गया।


घटना स्थल के आसपास दो अलग-अलग चेन स्नैचिंग की वारदातों के सामने आने के बाद पुलिस की टीमें सक्रिय थीं। मौके पर फोर्स की मौजूदगी जारी है और मामले की गहराई से जांच की जा रही है।