
गोंडा। दिल्ली के लालकिले के पास हुए धमाके के बाद गोंडा-अयोध्या बॉर्डर पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। भारी पुलिस बल की मौजूदगी में अयोध्या से गोंडा और गोंडा से अयोध्या जाने वाले वाहनों की सघन चेकिंग की जा रही है।
सीमा पर एक-एक यात्री और सवारी के आधार कार्ड व आईडी कार्ड की जांच के बाद ही उन्हें प्रवेश दिया जा रहा है। क्षेत्राधिकारी तरबगंज डॉ. उमेश्वर प्रताप सिंह, नवाबगंज थाना अध्यक्ष अभय सिंह, और सरयू घाट चौकी प्रभारी संजीव सिंह के नेतृत्व में यह अभियान लगातार जारी है।
पुलिसकर्मी चार पहिया और दो पहिया वाहनों की डिग्गी तक खुलवाकर जांच कर रहे हैं। बॉर्डर इलाकों में विशेष निगरानी के निर्देश गोंडा पुलिस अधीक्षक और आईजी देवीपाटन रेंज द्वारा दिए गए हैं।