गोंडा में दर्दनाक हादसा: सरयू नहर में गिरी बोलेरो, 11 की मौत, मुख्यमंत्री ने जताया शोक

गोंडा में दर्दनाक हादसा
11 की मौत, मुख्यमंत्री ने जताया शोक

गोंडा, उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले से एक बेहद दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। शनिवार को दर्शन के लिए निकली एक बोलेरो गाड़ी अनियंत्रित होकर इटियाथोक क्षेत्र में रेहरा बेलवा बहुता नहर में जा गिरी। इस हादसे में 11 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार लोगों को जीवित बचा लिया गया है। बोलेरो में कुल 15 लोग सवार थे, जो मोतीगंज से जल चढ़ाने के लिए निकले थे।

हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन हरकत में आया और तत्काल बचाव व राहत कार्य शुरू किया गया। जिले के एसपी और डीएम स्वयं मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा ले रहे हैं।

इधर, लखनऊ से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना का संज्ञान लेते हुए गहरा शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दिए जाने की घोषणा की है। साथ ही उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि घायलों के उपचार में किसी भी प्रकार की कोताही न बरती जाए।

सीएम योगी ने कहा कि राहत और बचाव कार्य में तेजी लाई जाए तथा पीड़ित परिवारों को हरसंभव सहायता उपलब्ध कराई जाए।

घटनास्थल:
इटियाथोक क्षेत्र, रेहरा बेलवा बहुता नहर, जनपद गोंडा

मुख्य बिंदु:

बोलेरो में सवार थे 15 श्रद्धालु

जल चढ़ाने जा रहे थे मंदिर

11 की मौत, 4 लोगों की जान बचाई गई

सीएम ने राहत कार्य तेज करने और 5 लाख सहायता देने के निर्देश दिए