स्कूटी और चप्पल किनारे बरामद, पैर फिसलने से गिरने की जताई जा रही आशंका

गोण्डा। जिले के वजीरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत बाबाकुट्टी स्थित नहर में देर रात घर से गायब एक बुजुर्ग का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान कमल सिंह निवासी बभनी जमालपुर के रूप में हुई है।

मृतक के पुत्र राजा सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में आशंका जताई कि उनके पिता का पैर फिसलने से नहर में गिर जाने से यह हादसा हुआ है।

परिजनों के अनुसार, बुधवार की शाम लगभग 6:30 बजे कमल सिंह बिरहमतपुर निवासी रोशन चौधरी के साथ घर से निकले थे। दोनों बाबाकुट्टी शराब पीने गए थे। शराब पीने के बाद कमल सिंह पास की नहर पर चले गए, जहां उन्होंने अपनी स्कूटी खड़ी की और चप्पल उतारकर किनारे बैठ गए। इसी दौरान पैर फिसलने से उनके नहर में गिरने की आशंका जताई जा रही है।

सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और खोजबीन शुरू की। कई घंटों की तलाश के बाद पुलिस ने कमल सिंह का शव बरामद कर लिया।

वजीरगंज पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आवश्यक कार्यवाही शुरू कर दी है। इस घटना से गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।