हर ओर चोर मचा रहे शोर, पुलिस बता रही अफवाह

रिपोर्टर -मनोज मौर्या

गोण्डा। देवीपाटन मण्डल के गोण्डा जिले में इस समय हर गाँव, गली-मुहल्लों और नगर क्षेत्र में कथित चोर सक्रिय हैं। स्थानीय लोग रातभर जागकर खुद ही पहरेदारी करने को मजबूर हैं, जबकि जिले की पुलिस चोरी की घटनाओं और चोरों की सक्रियता को अफवाह करार दे रही है।

जनपद के इटियाथोक, खरगूपुर, नवाबगंज, वजीरगंज, मनकापुर, छपिया, खोड़ारे और अन्य इलाकों में चोर तांडव मचा रहे हैं। कुछ लोगों ने झूठी शिकायतें दर्ज कराई, जिनमें पुलिस ने एक-दो को जेल भेजा। यही वजह है कि पुलिस इन घटनाओं को अक्सर अफवाह बताती रही। जब घटनाओं की संख्या बढ़ी, तो कप्तान को सभी मातहतों को गश्त पर लगाना पड़ा। लोग भय के कारण पुलिस को सूचना देने में कतराने लगे और अपनी सुरक्षा के लिए खुद लाठी-डंडों के साथ पहरेदारी करने लगे।

ग्रामीणों के अनुसार संदिग्ध चोर पाँच-छह की संख्या में होते हैं और उनका आसान टारगेट महिलाएँ होती हैं। वे उन पर हमला कर मारपीट करते हैं और उन्हें बेहोश कर सोने-चांदी के आभूषण लूट लेते हैं। चोरी करने से पहले चोर घरों पर ईंट-पत्थर फेंक कर टोह लेते हैं कि परिवार सतर्क है या नहीं। जब उन्हें पूरी तरह भरोसा हो जाता है कि घर के लोग सतर्क नहीं या सिर्फ महिलाएँ हैं, तब वे उन पर धावा बोलते हैं।

जनपद में संदिग्ध लोग अक्सर पकड़े जाते हैं, पिटाई होती है और उन्हें पुलिस को सौंपा जाता है, लेकिन कई बार बिना पहचान किए छोड़ दिया जाता है। इस कारण चोरी की घटनाएँ नहीं रुक रही हैं।

हालांकि अब पुलिस गंभीर नजर आ रही है। एसपी स्वयं इलाकों का भ्रमण कर मातहतों को कड़ी हिदायत दे रहे हैं। दिन-रात पुलिस जनपद के सभी इलाकों में गश्त कर रही है।

ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस की “अफवाह” की बात चोरों के लिए ढाल बन रही है। पीड़ित लोग पुलिस के पास आने में कतराते हैं, डरते हैं कि कहीं अफवाह फैलाने के आरोप में उन्हें हवालात में न डाल दिया जाए। लोग अब अपने घर और परिवार की सुरक्षा के लिए खुद ही लाठी-डंडों के साथ पहरेदारी कर रहे हैं।