
गोंडा। कड़ाके की ठंड और घने कोहरे के बीच गोंडा जिले में तरबगंज थाने में तैनात 50 वर्षीय दरोगा इंद्रेश यादव की हार्ट अटैक से मौत हो गई। बताया गया कि सोमवार दोपहर करीब 12 बजे अचानक उनकी तबीयत खराब हो गई। कमरे में मौजूद लोगों ने तत्काल इसकी सूचना तरबगंज थाना अध्यक्ष कमलाकांत त्रिपाठी को दी। सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष उन्हें अपनी सरकारी गाड़ी से लेकर करीब 1 बजे गोंडा मेडिकल कॉलेज पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने इलाज का पूरा प्रयास किया, लेकिन दरोगा इंद्रेश यादव को नहीं बचाया जा सका और उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
मृतक दरोगा इंद्रेश यादव मूल रूप से गोरखपुर जिले के बरहवा सहजनवा के निवासी थे। वर्ष 1994 में उनकी भर्ती सिपाही के पद पर हुई थी। लंबे सेवाकाल के बाद दो वर्ष पूर्व उनका प्रमोशन दरोगा के पद पर हुआ था और बीते छह महीनों से वे तरबगंज थाने में तैनात थे। उनके निधन की सूचना गोंडा पुलिस प्रशासन द्वारा परिजनों को दे दी गई है, जिसके बाद परिजन गोरखपुर से गोंडा के लिए रवाना हो गए हैं।
इस घटना के बाद पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ गई है। गोंडा पुलिस लाइन में दिवंगत दरोगा को श्रद्धांजलि देने की तैयारी की जा रही है। तरबगंज थाना अध्यक्ष कमलाकांत त्रिपाठी ने बताया कि सूचना मिलते ही तत्काल मेडिकल कॉलेज ले जाया गया था, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। परिजनों को पूरे मामले की जानकारी दे दी गई है।