
गोंडा। जिले के छपिया थाना क्षेत्र के साबरपुर गांव में बीती मध्य रात्रि पवन मार्का ईंट भट्ठे पर कार्यरत मुनीम की धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर दी गई, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। उपलब्ध जानकारी के अनुसार मृतक का नाम राम सजीवन वर्मा (40) बताया जा रहा है, जो अयोध्या के गोसाईगंज क्षेत्र के निवासी थे।
घटना के अनुसार राम सजीवन भट्ठे के कार्यालय में सोए हुए थे तभी अज्ञात व्यक्ति/व्यक्तियों ने उन पर हमला कर गला काट दिया। चीख-पुकार सुनकर भट्ठे पर काम करने वाले लोग दौड़े, पर तब तक आरोपी फरार हो चुके थे। घायल अवस्था में उन्हें तुरंत अयोध्या मेडिकल कॉलेज पहुँचाया गया, जहां पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो चुकी थी। मृतक के शव का पोस्टमार्टम अयोध्या मेडिकल कॉलेज में कराया गया है।
सूचना मिलने पर मौके पर स्थानीय पुलिस के साथ-साथ एएसपी (पूर्वी) मनोज कुमार रावत एवं सीओ मनकापुर उदित नारायण पालीवाल भी पहुँचे और उन्होंने भट्ठे पर काम करने वालों से पूछताछ कर घटना की तफ्तीश शुरू करा दी। डॉग स्क्वाड और फोरेंसिक टीमों को भी घटनास्थल पर बुलाया गया है जो साक्ष्य संकलन एवं जांच–पड़ताल में लगी हुई हैं। पुलिस ने कहा है कि हत्या के कारण और आरोपी कौन हैं — इन सभी पहलुओं की गहन जांच जारी है।