गोण्डा में पति ने पत्नी को करंट देकर मारा, ससुर की गला दबाकर हत्या; आरोपी गिरफ्तार

गोण्डा। परसपुर थानाक्षेत्र के राजापुर कुम्हारन पुरवा गाँव में सोमवार को एक भयावह घटना सामने आई, जिसमें एक पति ने अपनी पत्नी को करंट देकर मौत के घाट उतार दिया और उसे बचाने आए ससुर की गला घोंटकर हत्या कर दी। घटना से पूरे गाँव में दहशत का माहौल फैल गया।

जानकारी के अनुसार, पवन कुमार नामक व्यक्ति की पत्नी संगीता और ससुर मंगल प्रजापति के बीच जमीन के बैनामा को लेकर विवाद चलता रहता था। सोमवार को इसी मामले को लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ। गुस्से में पवन ने पत्नी संगीता पर बिजली का करंट डाल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

इस दौरान ससुर मंगल प्रजापति बीच-बचाव के लिए पहुंचे, लेकिन पवन ने उनका भी गला घोंट दिया। गंभीर स्थिति में ससुर को सीएचसी पहुँचाया गया, जहाँ से गोण्डा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, लेकिन उपचार के दौरान उनकी भी मौत हो गई।

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आरोपी पति पवन कुमार को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ शुरू कर दी है।

अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी राधेश्याम राय ने बताया कि आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है और मामले की गहन छानबीन की जा रही है।