गोण्डा जेल में बंद हत्या आरोपी की मौत, परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप


गोंडा।जनपद मुख्यालय स्थित मंडल कारागार में हत्या के आरोप में बंद 25 वर्षीय युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से हड़कंप मच गया। मृतक के परिजनों ने जेल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए न्यायिक जांच की मांग की है।

नगर कोतवाली क्षेत्र के खैरी गांव निवासी मनोज कुमार पुत्र धनीराम (25) बीते मार्च से नगर कोतवाली क्षेत्र के दत्तनगर विशेन निवासी इंद्रभान सिंह की हत्या के आरोप में जिला कारागार में बंद था। परिजनों के अनुसार मनोज बिल्कुल स्वस्थ था और उसे किसी प्रकार की बीमारी नहीं थी।

बुधवार को उसके चचेरे भाई नानबाबू को जेल प्रशासन की ओर से फोन आया कि मनोज बीमार है और उसे तुरंत जिला मेडिकल कॉलेज पहुंचने को कहा गया। लेकिन परिजन जब अस्पताल पहुंचे तो उन्हें बताया गया कि मनोज का शव मर्चुरी में रखा गया है। इससे परिजन स्तब्ध रह गए।

परिजनों ने आरोप लगाया कि मनोज की साजिशन हत्या की गई है और उसकी तबीयत बिगड़ने पर भी जेल प्रशासन ने समय से सूचना नहीं दी। उन्होंने इलाज में गंभीर लापरवाही का भी आरोप लगाया।

उधर, जेल अधीक्षक मृत्युंजय कुमार पांडेय ने सभी आरोपों को आधारहीन बताया और प्राथमिक रूप से कार्डियक अरेस्ट की आशंका जताई। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारण स्पष्ट हो सकेंगे।