
गोण्डा। नवाबगंज थानाक्षेत्र के लौवावीरपुर गाँव में मंगलवार की रात बच्चों के मामूली विवाद के चलते दबंगों ने पीड़ित महिला गुड़िया देवी के घर में घुसकर उन्हें बेरहमी से पीट दिया। घटना के बाद पुलिस ने क्रॉस एफआईआर दर्ज कर उल्टा महिला के पति विनोद को हवालात में डाल दिया। पीड़ित महिला का आरोप है कि आरोपियों को संरक्षण दिया गया।
जानकारी के अनुसार, गुड़िया देवी का बेटा अंश भंडारे में प्रसाद बाँट रहा था। इसी दौरान पड़ोसी अंकुश तिवारी ने अभद्रता की और मारपीट की। अंश रोते हुए घर पहुँचा और घटना की जानकारी दी।
पीड़ित महिला गुड़िया देवी ने बताया कि जब वह शिकायत करने पहुँचीं तो विपक्षी पक्ष ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इस मारपीट में उनके सिर और हाथ में गंभीर चोटें आईं। उन्होंने आरोप लगाया कि यह हमला भरत नादान के उकसाने पर हुआ। भरत की थाने में गहरी पकड़ है, क्योंकि वह हर शनिवार को वहीं सुंदरकांड पाठ करता है। इसी प्रभाव के चलते पुलिस ने आरोपियों को बचा लिया और उनके पति विनोद को हवालात में डाल दिया।
गुड़िया देवी ने यह भी कहा कि हमले में गाँव के हरिशंकर तिवारी भी शामिल थे, लेकिन पुलिस ने जानबूझकर उनका नाम तहरीर में शामिल नहीं किया। इस घटना ने गाँव में गहरा आक्रोश और दहशत का माहौल पैदा कर दिया है।
थानाध्यक्ष अभय सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों से तहरीर मिली है और मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।