गोण्डा में नाबालिग ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाई, पुलिस जांच में जुटी

गोण्डा। जिले के वजीरगंज थानाक्षेत्र के उदयपुर ग्रंट गाँव में बुधवार सुबह एक नाबालिग बालिका ने संदिग्ध परिस्थितियों में अपने मड़हे में दुपट्टे के फंदे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और किशोरी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मृतका के पिता संत कुमार चौहान ने पुलिस को बताया कि वे और उनकी पत्नी खेत में काम कर रहे थे। लौटने पर उन्होंने देखा कि उनकी पंद्रह वर्षीय पुत्री नंदिनी छप्पर के बड़ेर में दुपट्टे से फंदा बनाकर फांसी पर लटकी हुई थी।

प्रभारी निरीक्षक यशवंत सिंह ने बताया कि फील्ड यूनिट मौके पर मौजूद है। शव का पंचायतनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। आत्महत्या के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है। पुलिस जांच-पड़ताल कर रही है और मौके पर शांति व्यवस्था कायम है।