
गोंडा। जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र में बुधवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जिसमें बभनी कानूनगो गांव में बड़े बेटे ने अपनी ही मां कांति देवी की बेरहमी से हत्या कर दी।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। आरोपी बेटे संदीप वाल्मीकि को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की जा रही है।
जानकारी के अनुसार, कांति देवी के पति की पिछले वर्ष मृत्यु हो गई थी। इसके बाद नौकरी को लेकर उनके दोनों बेटों संदीप और सूरज वाल्मीकि में विवाद शुरू हो गया। कांति देवी ने छोटे बेटे सूरज को नौकरी दिलाई थी, जिससे बड़ा बेटा संदीप नाराज था और घर में आए दिन विवाद होता रहता था।
बताया जाता है कि बीती रात शराब के नशे में घर लौटे संदीप का मां से फिर इसी बात को लेकर विवाद हुआ। गुस्से में आकर उसने लोढ़े से कांति देवी के सिर पर वार कर दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
अपर पुलिस अधीक्षक मनोज रावत ने बताया कि सुबह 9 बजे नगर कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम पंचायत पंडित पुरवा में एक घर में कांति देवी का शव पड़ा है, चेहरे और सिर पर चोट के निशान थे। मौके पर पुलिस और उच्च अधिकारीगण पहुंचे।
पुलिस ने घटना का खुलासा करने के लिए टीमों का गठन किया और मुख्य आरोपी संदीप वाल्मीकि को कस्टडी में ले लिया। नगर पुलिस अन्य कार्रवाई जारी रखे हुए है।