
गोण्डा। नवाबगंज थानाक्षेत्र के लौव्वाबीरपुर गाँव में बीती रात हुई मोटर चोरी का मामला पुलिस ने तेज़ कार्रवाई कर सुलझा लिया। गाँव के ही कलश मैरिज हॉल से चोरी हुई एक हाॅर्सपावर मोटर की पहचान चोर के रूप में धनीराम यादव के तौर पर हुई और सुबह ही उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
लौव्वाबीरपुर के रहने वाले मैरिज हॉल प्रबंधक सत्येन्द्र भूषण तिवारी ने थाने में तहरीर दी कि रात लगभग सवा एक बजे धनीराम यादव मोटरसाइकिल से हॉल में दाखिल हुआ और नल के पास लगी मोटर को बड़ी सफाई से खोलकर बाइक पर लादकर चला गया।
लेकिन धनीराम ने यह भूल किया कि हॉल में सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है। उसकी पूरी करतूत कैमरे में कैद हो गई। पुलिस ने सुबह तहरीर मिलने के बाद सीसीटीवी फुटेज खंगाले और चोर की पहचान कर ली। इसके बाद सुबह पांच बजे पहलवान वीर मंदिर के पास धनीराम को चोरी की मोटर समेत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
थाना अध्यक्ष अभय सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया।