गोण्डा: नकहा पुल पर ट्रैक्टर ट्राली ने बाइक को रौंदा, युवक की मौत, महिला गंभीर रूप से घायल

गोण्डा। नवाबगंज थाना क्षेत्र के नकहा पुल के पास गुरुवार देर शाम बाइक सवार युवक व युवती ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आ गए। इस भीषण सड़क हादसे में बाइक चला रहे अभिषेक तिवारी (30) की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि पीछे बैठी युवती कुमकुम तिवारी गंभीर रूप से घायल हो गई।

जानकारी के अनुसार, कौड़िया थानाक्षेत्र अंतर्गत अशोकपुर डीहा निवासी अभिषेक तिवारी अपनी रिश्तेदार कटराबाजार के बसंतपुर गाँव की निवासिनी कुमकुम तिवारी के साथ अयोध्या से घर लौट रहे थे। जैसे ही वे नकहा पुल के पास पहुँचे, उनकी बाइक अयोध्या जा रही ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आ गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसा इतना भीषण था कि बाइक के परखच्चे उड़ गए।

हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। नवाबगंज पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक अभिषेक तिवारी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घायल कुमकुम तिवारी को सीएचसी लाया गया, जहाँ से उसे बेहतर इलाज के लिए अयोध्या मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। उसकी हालत अभी भी गंभीर बताई जा रही है।

थानाध्यक्ष अभय सिंह ने बताया कि गुरुवार रात हुई इस घटना में विधिक कार्रवाई की जा रही है और दुर्घटना के सभी पहलुओं की जांच जारी है।