
गोंडा (25 अक्टूबर)।नवाबगंज थानाक्षेत्र के कोल्हमपुर बाजार में शनिवार की सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना हुई। यहां हैवान बने पति गुनीराम ने अपने पांच वर्षीय बेटे के सामने अपनी पत्नी आरती की बेरहमी से हत्या कर दी और मासूम को उसके ननिहाल छोड़कर फरार हो गया। घटना का खुलासा मासूम ने अपने मामा के सामने किया, जिसने पूरे परिवार और इलाके में हड़कंप मचा दिया।
जानकारी के अनुसार, कोल्हमपुर बाजार स्थित ग्रामीण बैंक के पास रहने वाले गुनीराम और उसकी पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ। विवाद के दौरान उसका पांच वर्षीय बेटा कान्हा वहीं मौजूद था। गुस्से में आकर गुनीराम ने पत्नी पर नारियल तोड़ने वाले हथौड़े और चाकू से ताबड़तोड़ वार किए। वारदात के बाद वह मासूम को लेकर उसके ननिहाल गया और उसे वहीं छोड़कर फरार हो गया।
ननिहाल में मासूम ने मामा विनय से बताया कि उसके पिता ने मां को मार डाला। इसके बाद विनय और कान्हा आरती के घर पहुंचे, तो अंदर का मंजर देखकर उनकी चीख निकल गई। कमरे में आरती की लाश खून से लथपथ पड़ी थी। सिर और शरीर पर कई जगह वार के निशान थे, दीवारों पर खून के छींटे और फर्श पर किसी भीषण संघर्ष के निशान मौजूद थे।
सूचना पाकर नवाबगंज थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। फोरेंसिक टीम ने खून से सने हथौड़े और चाकू बरामद किए। पुलिस के अनुसार, आरोपी पति गुनीराम अभी फरार है और उसकी तलाश जारी है।
बताया जा रहा है कि गुनीराम बाजार में अपने मकान पर फल की दुकान चलाता था। पड़ोसियों का कहना है कि घरेलू विवाद के चलते उसने यह भयानक कदम उठाया। इलाके के लोग इस घटना से सन्न हैं और सवाल कर रहे हैं कि कोई पिता अपने बेटे के सामने अपनी पत्नी की हत्या कैसे कर सकता है।