शासन की मंशानुरूप कार्य को ही प्राथमिकता : नवागत सीएमओ संतलाल पटेल

गोंडा।जिले के नवागत मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. संतलाल पटेल ने साफ़ कहा है कि स्वास्थ्य विभाग में शासन की मंशानुरूप कार्य करना ही उनकी प्राथमिकता होगी। किसी भी स्तर पर लापरवाही अथवा गलत कार्य करने वालों पर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने यह बातें एक संक्षिप्त भेंटवार्ता के दौरान कहीं।

सीएमओ ने बताया कि जिला अस्पताल सहित सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) पर मरीजों के लिए आवश्यक सभी दवाएँ उपलब्ध हैं और आधुनिक लैब सुविधाएँ भी पूरी तरह संचालित हैं। उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि कोई व्यक्ति मरीजों को अनावश्यक रूप से बाहर से जांच कराने या दवाएँ खरीदने की सलाह देता है या पर्चे लिखता है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली पूरी तरह पारदर्शी और ईमानदार बनी रहे, इसके लिए वह स्वयं नियमित निरीक्षण करेंगे।
सीएमओ के अनुसार, जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को सुचारू और व्यवस्थित रखना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है।

डॉ. पटेल ने यह भी कहा कि जिले में संचालित अवैध जांच केंद्रों और परीक्षण लैबों पर अभियान चलाकर कठोर कार्रवाई की जाएगी, ताकि किसी भी मरीज का आर्थिक या मेडिकल शोषण न होने पाए। उन्होंने आम जनता से अपील की कि वे अपने क्षेत्रीय स्वास्थ्य केंद्रों पर भरोसा रखें और वहीं से सभी चिकित्सा सुविधाएँ प्राप्त करें।