
गोण्डा। वजीरगंज थानाक्षेत्र के चंदापुर शाहपुर गाँव में एक नवविवाहिता ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मुख्यालय भेजा और मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी।
मृतका के पिता रामसंवारे ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि उनकी बेटी राजरानी को शादी के बाद ससुराल में दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाता था। उन्होंने बताया कि उनकी बेटी की शादी 11 जून 2023 को दिनेश यादव से हुई थी। शादी के बाद से ही पति दिनेश यादव, देवर अनिल यादव, ससुर रामचंद्र यादव, सास घनपता और ननद मंजू द्वारा दहेज की मांग के चलते राजरानी को प्रताड़ित किया जाता रहा।
पिता के अनुसार, बीते शुक्रवार की शाम 3 बजे उन्हें सूचना मिली कि राजरानी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जब वह अपनी पुत्री के घर पहुंचे, तब उनकी मौत हो चुकी थी। रामसंवारे ने स्पष्ट किया कि उन्हें संदेह है कि यह आत्महत्या नहीं बल्कि पति और ससुरालियों द्वारा हत्या कर फांसी लगाई गई।
वजीरगंज के प्रभारी निरीक्षक यशवंत कुमार सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस सभी पक्षों से पूछताछ कर रही है और मामले की न्यायिक प्रक्रिया के तहत कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित करेगी।
यह घटना गोण्डा जिले में दहेज प्रताड़ना और नवविवाहिता सुरक्षा के मुद्दे पर गंभीर सवाल खड़ा करती है। स्थानीय प्रशासन और पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे महिलाओं और नवविवाहिताओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने में मदद करें और किसी भी तरह की हिंसा या प्रताड़ना की जानकारी तुरंत पुलिस को दें।