
गोंडा। सोमवार देर शाम कैबिनेट मंत्री राकेश सचान गोंडा जिले के भवानियापुर खुर्द स्थित बंधुकपुरवा गांव पहुंचे, जहां उन्होंने हाल ही में हुए 15 वर्षीय मंगलदेव हत्याकांड के पीड़ित परिवार से मुलाकात की। मंत्री ने मृतक मंगलदेव की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और परिजनों को ढांढस बंधाया।
मंत्री राकेश सचान ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है, किसी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा और सख्त से सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
मुलाकात के दौरान मंत्री के साथ जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन भी मौजूद रहीं। दोनों अधिकारियों ने पीड़ित परिवार को अंत्योदय राशन कार्ड, मृतक की मां को विकलांगता प्रमाण पत्र, प्रधानमंत्री आवास योजना और मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत स्वीकृति पत्र प्रदान किया।
इसके अलावा मंत्री ने पीड़ित परिवार को एक एकड़ कृषि योग्य भूमि का पट्टा दिए जाने का निर्देश दिया। उन्होंने घोषणा की कि परिवार के एक सदस्य को नौकरी और पेंशन सुविधा दी जाएगी। मृतक के छोटे भाई की शिक्षा की पूरी जिम्मेदारी उत्तर प्रदेश सरकार उठाएगी, जिसके लिए उसका अटल आवासीय विद्यालय सिसवा मनकापुर में दाखिला कराया जाएगा।
मंत्री ने गोंडा-बलरामपुर मार्ग से मृतक के घर तक जाने वाली जर्जर सड़क के पुनर्निर्माण और उसका नाम “मंगलदेव मार्ग” रखने का निर्देश दिया। उन्होंने यह भी कहा कि मृतक के पिता का श्रम विभाग में पंजीकरण कराया जाएगा ताकि उन्हें विभागीय योजनाओं का लाभ मिल सके।
मुलाकात के दौरान पीड़ित परिवार को राशन किट और कंबल भी वितरित किए गए।
राकेश सचान ने कहा —
“सरकार पूरी संवेदनशीलता के साथ इस परिवार के साथ है। किसी दोषी को छोड़ा नहीं जाएगा। न्याय और सम्मान दोनों मिलेगा।”
इस मौके पर स्थानीय अधिकारी, जनप्रतिनिधि और ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।