खूनी झगड़े में एक की मौत, परिजनों ने सड़क जाम कर न्याय की मांग की

तमकुही राज, कुशीनगर।तमकुही राज थाना क्षेत्र के गोसाई पट्टी गांव में शुक्रवार रात रास्ते के विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई झड़प में एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक भोला यादव (55) पुत्र हरि यादव था। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन और ग्रामीणों ने चखनी फाल तीरहे पर रखकर सड़क जाम कर दिया और मांग की कि जब तक हत्यारोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जाएगा, शव का अंतिम संस्कार नहीं होगा।

सड़क जाम की सूचना पर मौके पर उप-जिलाधिकारी आकांक्षा मिश्रा पहुंचीं और परिजनों से बात कर स्थिति शांत करने का प्रयास किया, लेकिन खबर लिखे जाने तक परिजन अपनी मांग पर अड़े रहे। इस दौरान सीओ तमकुही राज सहित सैकड़ों पुलिसकर्मी गांव में तनाव की स्थिति पर नजर बनाए हुए थे।

एसपी रामअवध यादव भी मौके पर पहुंचे और परिजनों से बात कर न्याय का भरोसा दिलाया। क्षेत्राधिकारी राकेश प्रताप सिंह ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में हत्या के साथ अन्य धाराओं में 7 नामजद और कुल 10 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

गोसाई पट्टी गांव में लंबे समय से रास्ते को लेकर विवाद चल रहा था। हाईकोर्ट के आदेश पर प्रशासन ने पहले रास्ता खाली कराया था, लेकिन शुक्रवार को फिर से दोनों पक्षों के बीच कहासुनी बढ़ गई और मारपीट में तब्दील हो गई। इस दौरान भोला यादव को गंभीर चोटें आईं। उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तमकुहीराज ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

भोला यादव पांच भाई थे, जिनमें वे चौथे नंबर पर थे। उनके बड़े भाई शंभू यादव गांव के प्रधान हैं। मृतक के चार बेटियां और एक बेटा है जो 11वीं में पढ़ता है। मौके पर पूर्व विधानसभा प्रत्याशी बबलू यादव, नंदलाल विद्रोही, प्रेमचंद यादव, अवध ठकुराई, राजेश यादव, राकेश यादव, धर्मेंद्र यादव, बच्चन यादव, पंकज यादव समेत हजारों ग्रामीण मौजूद थे।