
गोंडा। जिले के वजीरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत बालेश्वरगंज बाजार में रहने वाले एक शिक्षक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद होने से इलाके में हड़कंप मच गया। मृतक शिक्षक दुर्गेश कुमार शुक्ल, जो कानपुर जनपद के जरीब कस्बा निवासी थे और कीर्तिवर्धन 2015 बैच के सहायक अध्यापक थे, हरिहरपुर के परिषदीय विद्यालय में तैनात थे।
सूत्रों के अनुसार, शिक्षक बालेश्वरगंज बाजार में किराए के कमरे में अकेले रहते थे। पड़ोसियों ने बताया कि मृतक लगभग चार-पांच दिन से अपने कमरे से बाहर नहीं निकले। कमरे से बदबू फैलने पर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने कानपुर में मृतक के परिवार को खबर दी। स्वजन ने पुलिस को बताया कि वे घर से बाहर थे और आने पर दरवाजा खोला जाएगा। इसके बाद पुलिस ने कमरे का निरीक्षण किया और शव बरामद किया।
प्रभारी निरीक्षक यशवंत कुमार सिंह ने बताया कि परिवार के कानपुर से आने के बाद ही अन्य विधिक कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी की जा रही है।
यह मामला इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है और पुलिस मृतक के कमरे में मिले सुरागों के आधार पर संदिग्ध परिस्थितियों की जांच कर रही है।