नवाबगंज में बाघ के दिखने की अफवाह: इलाके में दहशत, सुराग नहीं मिला

गोण्डा। नवाबगंज थानाक्षेत्र के जलालपुर गाँव के मजरे पूरे अर्जुन में मंगलवार को बाघ जैसे जंगली जानवर के दिखने की अफवाह ने ग्रामीणों में दहशत फैला दी। ग्रामीण रातभर इसे ढ़ूंढ़ते रहे, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लग सका। इस घटना के बाद इलाके में भय का माहौल कायम है। लोग अकेले या सूनसान जगहों पर निकलने से बच रहे हैं और अपने गाँव की पहरेदारी करने को मजबूर हैं।

मंगलवार की शाम रामशंकर के घर के बगल में जंगली जानवर दिखाई देने की सूचना मिली। चोरी और ड्रोन जैसी अफवाहों के बीच ग्रामीण रातभर सतर्क रहे। लोगों का कहना था कि किसी ने इसे शेर तो किसी ने तेंदुआ बताया।

वन दरोगा अरुण तिवारी की अगुवाई में टीम ने रात में कांबिंग की, लेकिन किसी प्रकार का सुराग नहीं मिला। उन्होंने बताया कि रात होने के कारण जानवर के पदचिन्ह भी नहीं मिले। बुधवार को जानवर को कहीं भी देखने की सूचना नहीं मिली। रामशंकर, सनोज, पप्पू सिंह और राम अचल ने बताया कि बुधवार को किसी वन अधिकारी का गाँव में आगमन नहीं हुआ। मंगलवार को केवल दिन में सूचना मिलने के बाद टीम रात में पहुँची थी, जिससे स्थिति स्पष्ट नहीं हो सकी।

वन रेंजर अभिषेक ने बताया कि वीडियो की पुष्टि जंगली बिल्ली के रूप में हुई है। यदि जानवर को पुनः देखा गया तो टीम तुरंत भेजी जाएगी।